Friday, December 18, 2015

So merit-mongers occupy our Judiciary

Justice J.B. Pardiwala removed his illegal observations after the 58 Rajya Sabha members demanded impeachment of him for his recent alleged objectionable remarks on the reservation system in India.
So merit-mongers occupy our Judiciary. Justice Pardiwala denigrates inclusive policies such as quotas, reservation and preferential policies. Judges like him give verdicts against reservation and call it Cancer. I doubt now  whether they read our Constitution before judging any case. Our Constitution defines reservation in Articles 15 (4), 16 (4), 340 and 341 for SCs/STs and OBCs. Are Judges ignoring these articles intentionally? Justice Pardiwala abused reservations same as corruption. What a surprise! Reservation will be provided to historically disadvantaged groups who are still far behind in comparison to some advanced Upper Caste groups. And Corruption is the liability of crooks on common people, and these crooks belong in majority to Brahminical-upper caste- merit mongers- anti reservationists.  I request please don't collide a very progressive idea of Social Justice to merit-mongers' disease i.e. Corruption. Justice Pardiwala! you are not alone who hates constitutionally mandated reservation policy, there is a long list of  academicians, politicians, Policy makers, business tycoons etc. Actually, the Legislature is NOT showing its commitment for implementing Affirmative Action at various Public institutions.  There must be a Supervisory Committee who focuses on whether reserve seats are filled or not. If any official or employee finds guilty the Committee must take strict action against them.  The very step which is taken by the lawmakers, is commendable and it brings hope to us that they  will be careful in future also.

Sunday, December 6, 2015

ओवैसी, आपकी पालिटिक्स जमने लगी है JNU में.

संघ कहता है अयोध्या  में मंदिर बने,  वही आज के दिन ओवैसी और JNU के दलित छात्र संगठनों ने कहा कि वहां बाबरी मस्जिद बने. दलित-मुस्लिम एकता जिंदाबाद.
एक साथी ने कहा कि जो धर्म ब्राह्मणवाद को ख़त्म करता है उसे हम समर्थन देते है. इस्लाम ने ब्राह्मणवाद को टक्कर दी अतः हम इस्लाम धर्म का समर्थन करते है. क्या बात कही गुरु.. ये पसमांदा मुसलमान कौन है, मुस्लिम महिलाये मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध क्यों कर रही है. सवर्ण मुसलमान  और पसमांदा मुसलमानो की मस्जिदे अलग-अलग क्यों है? इतिहासकारों ने भी बताया है कि मुग़ल शासकों के समय सनातन धर्म को नुकसान नहीं पहुँचा. गुरु आप भी जानते है सनातन धर्म क्या है, यह कैसे जाति व्यवस्था पर टिका है. इसमें ब्राह्मण के जलवे है और भंगी सबसे अपमानित. तो इस्लाम ने किस एंगल से ब्राह्मणवाद को चोट पहुंचाई.

एक मित्र ने तो अति कर दी और कहा- OBC ही दलितों का शोषण करते है, सबसे बड़े शोषक OBC ही है. तो साथी  शाहूजी महाराज, जोतीराव फूले, सावित्रीबाई फूले, पेरियार, रामस्वरूप वर्मा, जगदेवबाबू  और ललई यादव कौन थे. एक दलित  को मंदिर में कौन नहीं घुसने देता है भाई..
एक तरफ  ब्राह्मणवादी गिरोह देश के अमनपसंद हिन्दुओं को अपनी गिरफ्त में लेकर ब्राह्मणवाद की जड़े मजबूत कर रहे है. मंडल आन्दोलन को रोकने के लिये कमंडल का खरमंडल कर ब्राह्मणवादी ताकतों ने पूरे भारतीय समाज को दो ध्रुवों में बाँट दिया- हिन्दू और मुस्लिम या अन्य. ब्राह्मणवादी RSS हिन्दुओ की ठेकेदारी करना चाहता है तो दूसरी ओर ओवैसी जैसे मनुवादी कठमुल्ले मुस्लिमों की ठेकेदारी करना चाहते है. जबकि दोनों तरफ के ठेकेदारों का वर्गीय या वर्णीय चरित्र की पड़ताल करेंगे तो वे उच्च वर्गीय/उच्च वर्णीय जमात वाले ही मिलेंगे. धर्म की कट्टरता का पाठ यही पिलायेंगे आपको. दुकाने चलती है इनकी धर्म के नाम पर. दोनों तरफ के मनुवादी पण्डे और मनुवादी मुल्ले धर्म-रक्षा के नाम पर चांदी काटते है.
संघ लगातार कोशिश कर रहा है कि दलित-पिछड़े  मुसलमान, ईसाईयों को दुश्मन समझने लगे. गाय-गोबर, संस्कृत और संस्कृति का लगातार पाठ पढ़ा रहा है. लेकिन लगातार उसे सबक मिल रहा है. उसकी कोशिशे नाकामयाब हो रही है. जानते हो क्यों? क्योंकि देश का शासन-प्रशासन मनुस्मृति से नहीं चल रहा है, बाबा साहेब की अगुवाई में निर्मित भारतीय संविधान से चल रहा है.  भारतीय संविधान समता, स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता को स्थापित करता है. संविधान ने धार्मिक आधार पर कोई व्याख्या नहीं की. जो दलित-पिछड़ा है उसे विशेष अवसर की सुविधा प्रदान करता है. हालांकि दलित इसाई और दलित मुसलमान को आरक्षण नहीं मिल रहा है. महिलाओं को उनकी आबादी के आधार पर प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. ये भारतीय लोकतंत्र का दुर्भाग्य है. इन शोषित  समुदायों के लिये अन्य आरक्षित समुदायों तथा प्रगतिशील ताकतों को लड़ना चाहिये. बाबा साहेब सभी शोषितों, मजलूमों की एकता पर जोर देते थे. किसी भी प्रकार की धार्मिक कट्टरता का मुखालफत करते थे. कहीं संघ की ब्राह्मणवादी  कट्टरता का विरोध करते करते इस्लामिक कट्टरता को मजबूत करके आप दुसरे रास्ते से ब्राह्मणवादी संघ को मजबूत तो नहीं कर रहे है. हमारे पसमांदा आन्दोलन के साथी हाजी नेसार ने फ़रमाया है..
हैदराबाद के चारमीनार में,
मंदिर का रकबा बढता जा रहा है,
उसका क्या ओवैसी साहब?

तनिक वो भी बताना.

Wednesday, June 24, 2015

Remembering V.P. Singh


Vishwanath Pratap singh (
25 June 1931 – 27 November 2008), the prophet of social justice in South Asia. is regarded one of the great political and social emancipators after Jyotirao Phule, Babasaheb Ambedkar and Periyar. He was the real king of masses and lies in the threads of 'Grand King'- Gautam Buddha, Chhatrapati Shivaji and Shahuji Maharaj who all deeply committed for justice, peace, and equality. India has seen many changes through his inclusive policies. He implemented long-waited Mandal commission’s 13 recommendations for Socially and Educationally Backward Classes where his predecessor Mrs. Gandhi and Rajeev Gandhi were not so concerned for this Report. The Prime Ministers the Gandhis encouraged notables/professionals, rich businessmen and land owning castes and garner support for their governments. But Raja Manda alias VP Singh was never worried about his politics and government.



 It is very important to note Singh’s address on Independence Day, August 15,1990.
"because the tear in the eyes of poor person remains a tear for some time but later it becomes ACID. He tears the page of history to build his own heaven on earth. So long as the tears in the eyes of poor keep wet, it is alright; but after it gets dried HIS EYES SPIT FIRE. It is the lesson of history that when the eyes of poor turn fiery the palaces of gold melt and go down the drain. It is not enough to ponder over; we have to act. Therefore we have made reservation for backward classes, gave statutory status to the SC/ST Commission and brought forward a law to ensure workers' participation in management to protect their rights and to ensure that LABOUR HAVE A SHARE IN THE MANAGEMENT OF THE COUNTRY."

He earned defame among notables/professionals, rich businessmen and land owning castes and India has experienced  many anti-Mandal, anti-masses policies related to polity, society, industry and welfare state. The reactionary forces open industries, universities, hospitals to anti-Mandal  forces to counter VP Singh's come-to-be an egalitarian India. Singh always believed in inclusive India and he proudly replied to opponents, ""you can see that my every action before MANDAL was great, excellent, and everything I did after amounted to the greatest disservice to India…..Though my leg was broken, i hit the goal.” Singh gave  a befitting reply to  anti-Mandal forces, " there is certain price tag to everything, and you have to be prepared to pay that price. You can not get the thing and then regret paying. The price.....maal liya to dena padega. Mandal implement kiya to uska daam bhi dena para... And then why should I be seeking approval of others all the time, why? that is one basic questions. For instance today I feel that forces for social justice should not preach hatred and I know when I say this, I invite the anger of some extreme sections. So does that mean I should not say what I believe? "(excerpt from  Seema Mustafa’sThe Lonely Prophet).  He was an iconoclast for fundamentalist and feudal forces.

 He was a true leader of shoshits/peasants and he restructured Jan Morcha after his retirement from active politics to make a platform for landless masses and non-notables. He fought against corruption and exposed India's ugly Boforce Scam. He was a true secularist. He stood against religious extremists, the Hindutva and Jamat forces. He warned many times that communal and divisive forces are opponent of social justice and egalitarian society. He introduced 'ration card' for masses under BPL. The Dalit Sikhs and Nav Bauddhs indentified as SCs in his tenure. His government awarded Bharat Ratna to Babasahb Bhimrao Ambedkar and Nelson Mandela for their emancipatory and revolutionary role both respective countries, India and South Africa. Now It is high time to allot a 'just space' for his memorial park in New Delhi and award Bharat Ratna to him for his emancipatory role for the upliftment of Socially and Educationally Backward Classes, more than 50 percent India's population.
The sole Prime Minister who launched a fight against corruption, implement Mandal Commission, Baba Saheb Ambedkar and Nelson Mandela got Bharat Ratna during his tenure, give BPL Cards to proletaians and what not he did in his short term just less than one year. He empowered oppressed sections of this nation. And we and our lofty leaders never remember him. He should be remembered by proletarians atleast. He should be awarded BHARAT RATNA.






Wednesday, May 27, 2015

गुर्जर आन्दोलन बार-बार क्यों भड़कता है?

गुर्जर आन्दोलन बार-बार क्यों भड़कता है?

राजस्थान में गुर्जर आन्दोलन का ये द्वितीय चरण है, गुर्जर OBC कोटे में 5 प्रतिशत विशेष आरक्षण की मांग कर रहे है, इसके लिए वे रेल की पटरियों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर डटे हुये है, फिलहाल गुर्जर OBC वर्ग में ही है लेकिन उनका आरोप है कि अन्य सबल OBC समुदायों के चलते उनका हक़ छीना जा रहा है.  पहला आन्दोलन 2007 में हुआ था उस समय गुर्जर ST कोटे में शामिल होने के लिये लड़ रहे थे. उस समय  भी वसुन्धरा राजे मुख्यमंत्री थी. 
मुख्यमंत्री ने कोई ठोस हल नहीं निकाला. राज्य सरकार और गुर्जर आरक्षण के प्रतिनिधियों की वार्ता विफल हुयी जिससे आन्दोलन और उग्र हुआ . करीब 50 से ज्यादा गुर्जर गोलीबारी में मारे गये थे. राज्य सरकार ने गुर्जरों को संतुष्ट करने के लिये डि-नोटिफाइड ट्राइब्स के कोटे में शामिल करने के लिये राष्ट्रपति को पत्र लिखा. 2008 में राजस्थान सरकार ने  गुर्जरों को 5%अलग से आरक्षण देने का बिल पास किया. लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया कि आरक्षण 50% से ज्यादा नहीं दिया जा सकता. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने गुर्जरों को 1% आरक्षण का प्रावधान किया और बाकी 4% के लिये कोर्ट का निर्णय आने तक के लिए रोक दिया. दिसंबर, 2008 में हाई कोर्ट ने गुर्जर के 5% आरक्षण को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया. गुर्जर आन्दोलन ने अब अपनी मांगो का दायरा बदल दिया अब वे OBC कोटे में 5% प्रतिशत विशेष आरक्षण की मांग कर रहे है. सरकार के साथ वार्तायें जारी है. लेकिन कोई हल नहीं दिख रहा है.

भाजपा और कांग्रेस दोनों गुर्जरों की मांग का स्थायी हल ढूँढने में असफल रही है. गुर्जरों का  कहना है कि उनके समुदाय से अभी तक कोई IAS नहीं बना है, सरकारी पदों पर उनकी संख्या नगण्य है. लेकिन OBC आरक्षण  में किन-किनको विशेष कोटा दिया जाये.. सच्चर कमेटी ने मुसलमानों को विशेष कोटा देने की सिफारिश की है. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर्स को विशेष   कोटा देने के लिए कहा है. जो भी समुदाय आरक्षण की मांग कर रहा है उन्हें OBC कोटे में डालने का प्रस्ताव कर दिया जाता है. OBC आरक्षण के अन्दर आने वाले समुदायों में आन्तरिक कलह बढ़ रही है. अब केंद्र सरकार को इसमें दखल करनी चाहिये जाति-आधारित जनगणना को अति-शीघ्र करवाकर. जाति-जनगणना करवाने से सभी जातियों के  सामाजिक-आर्थिक- शैक्षणिक स्तर के आंकड़े मिल जायेंगे जिससे आरक्षण व्यवस्था और अफर्मेटिव एक्शन की योजनाओं को न्यायसंगत व्यवस्थित किया जा सकता है.

Friday, April 10, 2015

भारतीय जन-मानस के महात्मा- ज्योतिराव फूले

आधुनिक भारत के निर्माता और ‘सामाजिक क्रांति के पिता’  महात्मा ज्योतिराव  फूले का जन्म 1827 को पुणे (महाराष्ट्र) में गोविंदराव जी के घर पर हुआ था. ज्योतिराव जब एक साल के थे तभी उनकी माँ का परिनिर्वाण हो गया था. गोविन्दराव जी  अपने समाज के सपन्न व्यक्ति थे. ज्योतिराव जब अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद अपने पिता के व्यवसाय में हाँथ बंटाने लगे. उनके पडोसी जो कि प्रायः शेख परिवार और इसाई परिवार थे, ज्योतिराव की तीव्र प्रतिभा को देखते हुए  आगे पढने के लिए प्रोत्साहित  किया. ज्योतिराव ने 1841 पुणे के स्काटिश मिशन हाई स्कूल में दाखिला लिया. उनके ऊपर मिशनरी शिक्षा का बहुत प्रभाव पड़ा. वे भारतीय समाज में व्याप्त अशिक्षा और असमानता के प्रति चिंतित हो उठे. जब ज्योतिराव 13 वर्ष के थे तभी उनका विवाह सावित्रीबाई से हो गया था. सावित्रीबाई को ज्योतिराव फूले ने घर में ही पढाया और उन्हें आधुनिक शिक्षा दी. बाद में सावित्रीबाई भारत की प्रथम महिला शिक्षक बनी.
 1848 में हुयी घटना ने ज्योतिराव को झकझोर दिया.  एक ब्राह्मण साथी ने बरात में ज्योतिराव फूले को आमंत्रित किया था. बारात में जब उनकी जाति का पता लगा तो बाराती लोगों ने उनका अपमान किया. ज्योतिराव के मन को  गहरी चोट लगी. ज्योतिराव ने प्रण  किया वे अपनी जिंदगी पिछड़े और महिलाओं के उत्थान में लगा देंगे.
1848 में ज्योतिराव ने पुणे में पहला स्कूल खोला. पिछड़े वर्ग की  लड़कियों के लिए स्कूल खोलना अपने आप में एक क्रांतिकारी कदम है। क्योंकि इसके 9 साल बाद बंबई विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। 1848 में यह स्कूल खोलकर महात्मा फुले ने उस वक्त के समाज के ठेकेदारों को नाराज़ कर दिया था। उनके अपने पिता गोविंदराव जी भी उस वक्त के सामंती समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति थे। पिछड़े समाज की  लड़कियों के स्कूल के मुद्दे पर बहुत झगड़ा हुआ लेकिन ज्योतिराव फुले ने किसी की न सुनी। नतीजतन उन्हें 1849 में घर से निकाल दिया गया। सामाजिक बहिष्कार का जवाब महात्मा फुले ने 1851 में दो और स्कूल खोलकर दिया। जब 1868 में उनके पिताजी की मृत्यु हो गयी तो उन्होंने अपने परिवार के पीने के पानी वाले तालाब को अछूतों के लिए खोल दिया।



महात्मा फुले एक समतामूलक और न्याय पर आधारित समाज की बात कर रहे थे इसलिए उन्होंने अपनी रचनाओं में किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए विस्तृत योजना का उल्लेख किया है। उनकी किताब ‘किसान का कोड़ा’ उस समय के किसानो, जिन्हें फूले ने  कुंडबी (कुर्मी) लिखा, उनकी  बदहाली का चित्रण किया है. फूले ने छत्रपति शिवाजी को किसानो का प्रेरणास्रोत बताया. शिवाजी के राज्यकाल में किसान ही उनकी सेना में सिपाही होते थे. शिवाजी स्वयं एक कुर्मी-किसान परिवार से थे इसलिये वे किसानों को अपने परिवार का अंग मानते थे. फूले जी छत्रपति शिवाजी को ‘लोकराजा’ बोलते थे.  फूले ने अपनी रचनाओं में    पशुपालन, खेती, सिंचाई व्यवस्था सबके बारे में उन्होंने विस्तार से लिखा है। गरीब किसानों  के बच्चों की शिक्षा पर उन्होंने बहुत ज़ोर दिया। उन्होंने आज के 150 साल पहले कृषि शिक्षा के लिए विद्यालयों की स्थापना की बात की। जानकार बताते हैं कि 1875 में पुणे और अहमदनगर जिलों का जो किसानों का आंदोलन था, वह महात्मा फुले की प्रेरणा से ही हुआ था। इस दौर के समाज सुधारकों में किसानों के बारे में विस्तार से सोच का रिवाज़ नहीं था लेकिन महात्मा  फुले ने इस सबको अपने आंदोलन का हिस्सा बनाया।

स्त्रियों के बारे में महात्मा फुले के विचार क्रांतिकारी थे। मनु की व्यवस्था में सभी वर्णों की औरतें शूद्र वाली श्रेणी में गिनी गयी थीं। लेकिन फुले ने स्त्री पुरुष को बराबर समझा। फुले ने विवाह प्रथा में बड़े सुधार की बात की। प्रचलित विवाह प्रथा के कर्मकांड में स्त्री को पुरुष के अधीन माना जाता था लेकिन महात्मा फुले का दर्शन हर स्तर पर गैरबराबरी का विरोध करता था। इसीलिए उन्होंने पंडिता रमाबाई के समर्थन में लोगों को लामबंद किया, जब उन्होंने धर्म परिवर्तन किया और ईसाई बन गयीं। वे धर्म परिवर्तन के समर्थक नहीं थे लेकिन महिला द्वारा अपने फ़ैसले खुद लेने का उन्होंने समर्थन किया।

फूले साहब का प्रथम उद्देश्य था- एक समान  प्राथमिक  शिक्षा. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के लिए लिए शिक्षक  की योग्यता और पाठ्यक्रम  पर ध्यान दिया. उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले को  भारत की महिला शिक्षक होने का गौरव प्राप्त है. उनके लिए शिक्षा सामाजिक बदलाव का एक माध्यम थी.  बाबा साहेब आंबेडकर फूले को अपना गुरु मानते है. उनका मानना था सामाजिक बदलाव की निरंतरता तभी बनी रह सकती है जब प्रत्येक व्यक्ति को पूरी शिक्षा प्राप्त करने के समान अवसर प्राप्त  हो.
विद्या बिना मति गयी,
मति बिना गति गयी
गति बिना नीति गयी
नीति बिना संपत्ति गयी,
इतना घोर अनर्थ मात्र,
अविद्या के ही कारण हुआ.

उनके समय में महिलाओं और पिछड़ी जातियों के लिए पढाई करना दिन में सपने देखने जैसा था. महात्मा फूले ने जान की परवाह किये बिना जन-शिक्षा का मिशन शुरू किया.. आज पूरे विश्व में एक सामान शिक्षा की मुहिम चल रही है.
फूले को विधवा पुनर्विवाह के आन्दोलन का जनक माना जाता है.  विधवाओं के लिए अपने आश्रम खोले और बाल विवाह प्रथा को बंद करवाने के लिए आन्दोलन किया. फूले दम्पति ने विधवाओं के पुनर्वास और अनाथ बच्चों के लिए कई अनाथालय खोले. यहाँ तक कि 1873 में  एक विधवा ब्राह्मणी के बच्चे को उन्होंने गोद लिया और उसका नाम  यशवंत फूले रखा.
महात्मा फूले ने 1873 अपने अनुयायी और समर्थको के साथ ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना की. सत्य शोधक समाज का प्रमुख उद्देश था-पिछड़े, दलित और महिलाओं को शोषणकरी व्यवस्था से छुड़ाना और उन्हें शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना. 1873 में उनकी महान रचना ‘गुलामगिरी’ प्रकाशित हुयी. 1876 में पुणे नगर निगम के पार्षद बने. उस समय पूरा पूना प्लेग महामारी से ग्रस्त था. फूले दम्पति ने प्लेग रोगियों की अथक सेवा की और स्वयं ज्योतिराव फूले की म्रत्यु 28 नवम्बर 1890 को प्लेग महामारी से हो गयी. फूले साहब ताउम्र शोषितों को लिए अन्यायकारी व्यवस्था के खिलाफ लड़ते रहे. उन्होंने देशमें शिक्षा के आन्दोलन को जन्म दिया जो अनवरत चल रहा है. उन्हें भारत में ‘सामाजिक क्रान्ति’ का पिता कहा जाता है.

ज्योतिराव फूले  भारत में एकसमान शिक्षा  प्रणाली और भारत में किसानो के आदोलनो के सूत्रधार बने. वे भारत में सामाजिक न्याय के प्रवर्तक के रूप में जाने जाते थे और दलित-पिछडो और महिलाओं के हित और अधिकारों के लिए लड़ा. बाबासाहेब आम्बेडकर उन्हें अपना गुरु मानते थे. आधुनिक भारत में  समतामूलक  समाज की  कल्पना  ज्योतिराव फूले के बिना पूरी नहीं होती.  महात्मा गाँधी ने ज्योतिराव फूले को ‘महात्मा’ की उपाधि दी थी और कहा था कि ज्योतिराव सच्चे अर्थो में महात्मा थे. भारत सरकार को  समतामूलक समाज के ऐसे महात्मा को भारत रत्न से  सम्मानित करना चाहिये.